बक्सर खबरः कुछ जोड़ियां उपर वाला ऐसी बनाता है। जिन्हें देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। बुधवार को ऐसा ही हुआ। डुमरांव क्षेत्र में एक दुल्हन आई है। जिसे देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। जिसे भी पता चला वह दुल्हा-दुल्हन को देखने के लिए दौड़ पड़े। कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई फोटो खींच फॉरवर्ड कर रहा था। दरअसल यह दुल्हा-दुल्हन भी थे अनोखे। क्योंकि दुल्हा की हाइट साढ़े तीन फीट, दुल्हन की हाइट तीन फीट है। इस अनोखी जोड़ी को हर कोई देखना चाहता था। काफी तलाश के बाद डुमरांव के गडेरी टोला निवासी वरूण कुमार उर्फ लटूस(30) पिता जय प्रकाश को पत्नी मिली है।
आरती कुमारी(25) पिता पप्पु पाल नई बस्ती वराणसी यूपी की रहने वाली है। इनकी शादी 21 नवम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई। वरूण के दूल्हा बनने का सपना पूरा हुआ। यह जोड़ी लोगों को खूब जंच रही है। इस शादी की चर्चा सभी कर रहे हैं । पिता जय प्रकाश कहते है जिस प्रकार का कद मेरे बेटे का था। उस प्रकार की बहू मिली है। जिससे दोनों पक्ष के लोग काफी खुश है। परिवार की चिंता भी दूर हुई।
ललुआ चलल ससुराल
बक्सर: बरूण वैसे तो अपने पिता के साथ साइकिल का दुकान चलाता है। परन्तु कद-काठी से बौना होने के कारण वह दो भोजपुरी फिल्म में काम कर चुका है। पहली फिल्म है चोर बनल नेता जी दूसरी फिल्म ललुआ चलल ससुराल में अपनी प्रतिभा दिखा चुका है। परन्तु ललुआ चलल ससुराल रिलीज तो नहीं हुई। लटूआ ससुराल चला गया।
बौना कह चिढ़ाते थे लोग
बक्सर: वरूण ने बताया, बचपन से ही लोग बौना कहकर चिढ़ाते थे। बड़ा हुआ तो शादी के लिए मुसीबत हुई। हाइट कम होने की वजह से लड़की नहीं मिल रही थी। परन्तु भगवान की कृपा से हमारा परिवार बस गया।