विद्यार्थियों ने संवेदनशीलता अभियान के तहत दी श्रद्धांजलि बक्सर खबर। रेडियंट पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने पुलवामा अटैक की याद में एक विशेष संवेदनशीलता अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में एक मिनट का मौन रखा। विद्यार्थियों ने कहा कि पुलवामा अटैक एक ऐसी हृदयविदारक घटना थी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा और एकता के महत्व को समझाने वाली घटना बताया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह घटना हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराती है। हमें हमेशा अपने वीर जवानों के बलिदान को याद रखना चाहिए और देश की सुरक्षा व एकता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।”
विद्यार्थियों ने पुलवामा शहीदों के सम्मान में चित्रकला, कविता लेखन, स्लोगन लेखन आदि विभिन्न रचनात्मक प्रस्तुतियां दी। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया। कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं ने एक प्रभावशाली एकांकी प्रस्तुत की, जिसमें पुलवामा हमले की भयावहता को जीवंत किया और उस कायरतापूर्ण आतंकी हमले को दर्शाती थी, जब जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था, जिसमें 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। स्कूल की छात्र-छात्राओं में सुप्रिया, अदिति, शिवानी, अक्षर, रिया, दिव्या, परी, मुस्कान, आकाश, सागर, विष्णु, देव गुप्ता, शुभम, दिव्यांशु, हिमांशु, अनीश, रोशन, विशाल, अमन, मयंक, आलोक, हिमांशु, आशीष, शिवम, प्रियांशु और प्रिंस ने अपने दमदार अभिनय से एकांकी को जीवंत कर दिया। इस पूरे कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत किया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे हमेशा देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएंगे और वीर जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।