अवैध खनन के खिलाफ छापामारी, एक के खिलाफ प्राथमिकी

0
276

-सिमरी इलाके में खनन विभाग ने की कार्रवाई
बक्सर खबर। अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चलाया। सिमरी प्रखंड के दियारा क्षेत्र के रामदास डेरा ओपी क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बेनी लाल के डेरा गांव में एक जगह सफेद बालू का स्टाक मिला। इस आरोप में जामवंत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

सिमरी इलाके में जब्त बालू का स्टाक

सूचना के अनुसार खनन विभाग के निरीक्षक पारसनाथ चौधरी, सीओ अनिल कुमार एवं डेरा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामार दल ने बालू भंडारण करने वालों से संबंधित कागजात की मांग की। उनके पास किसी तरह के कागजात मौजूद नहीं थे। इस पर पुलिस द्वारा बालू को जप्त कर लिया गया। जब्त बालू की कूल मात्रा लगभग 1500 सीएफटी बताया जा रहा है। बताते चलें कि दो दिन पहले जिलाधिकारी अमन समीर ने खनन विभाग की बैठक में लगातार छापामारी का निर्देश दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here