‌‌‌ ठठेरी बाजार में जुए के अड्डे पर छापा, 13 लोग हिरासत में

0
3295
-कुछ घंटे पहले हुई है कार्रवाई, लाखों का कैश बरामद
बक्सर खबर। शहर के ठठेरी बाजार मोहल्ले में जुए के अड्डे पर नगर थाने की टीम ने छापा मारा। मौके से कुल 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इन सभी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। कार्रवाई अपराह्न छह बजे के लगभग हुई। पीपी रोड से लगे ठठेरी बाजार मोड पर स्थित दीना गुप्ता के घर में खेल चल रहा था। सूत्रों की माने तो यहां से लाखों रुपये का कैश बरामद हुआ है। लेकिन, कार्रवाई अभी मुकम्मल नहीं हुई है।
इस वजह से पुलिस कुछ बोल नहीं रही। लगभग एक घंटा गुजर जाने के बाद नगर कोतवाल संजय को फोन किया। उनका जवाब था, 13 लोग हिरासत में लिए गए हैं। कुल एक लाख 39 हजार के लगभग नकद बरामदगी हुई है। उनके जवाब पर एक और प्रश्न पूछा गया। सूत्र बता रहे हैं लाखों रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है, पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाया गया है, किसी तरह के शक की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल हम नाम नहीं बता पाएंगे। क्योंकि पूछताछ चल रही है।
https://youtu.be/Xp4aNapPtAI?si=YiOmPVL3MLY-wM1W

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here