पिछले चौबीस घंटे से ठप है पटना दिल्ली रूट का रेल परिचालन

0
980

-फिलहाल अप लाइन को चालू करने का चल रहा है प्रयास  
-कई प्रमुख ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित
बक्सर खबर। दिल्ली-पटना रुट पर परिचालन ठप हुए चौबीस घंटे होने को हैं। लेकिन, गुरुवार की देर रात तक भी इस रुट के चालू होने की उम्मीद नहीं है। रेल अधिकारियों के अनुसार अप लाइन को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, इसमें कितना समय लगेगा। कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि रघुनाथपुर के पास दुर्घटना का शिकार हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियां पटरी पर बिखर गई हैं। जिसके कारण डाउन लाइन तो बंद है ही।

अप लाइन भी उखड़ गई है। और कुछ बोगियां उधर भी पड़ी हैं। राहत व बचाव कार्य बुधवार की रात ही लगभग पूरा कर लिया गया था। अब रेल का पूरा जोर इस परिपथ को चालू करने पर है। मौके पर बड़ी-बड़ी क्रेने मंगाई गई हैं। बोगियों को हटाया जा रहा है। लेकिन, काम कब तक पूरा होगा। इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है। डीआरएम दानापुर से संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन, उनका भी कोई जवाब नहीं मिला।

क्रेन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को हटाता पी डब्लू आई का दस्ता

बक्सर के स्टेशन मास्टर ने पूछने पर इतना कहा कि देर रात कुछ अपडेट मिलेगा। इस परिस्थिति में लंबी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों को पंडित दीनदयाल जंक्शन से गया रूट के रास्ते मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। जो रेलगाड़ियां दिल्ली से पटना के मध्य चलती हैं। उनको कैंसिल भी किया गया है। फिलहाल एक पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की दोपहर वाराणसी के लिए रवाना हुई। जो पुन: शाम साढ़े सात बजे के लगभग बक्सर वापस लौटेगी। कौन सी ट्रेन किस रूट चलाई जा रही है।जानने दिये गये चार्ट  देखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here