-पटना में फंसी हैं दर्जनों ट्रेनें, छह बजे से नहीं गुजरी ट्रेन
बक्सर खबर। दानापुर रेल मंडल में अप लाइन का रेल परिचालन शाम छह बजे के बाद से ठप हो गया है। सूचना के अनुसार बिहटा के पास बिजली का ओवर हेड तार टूट गया है। जिसके कारण अप लाइन की लगभग दर्जन भर प्रमुख ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। शाम में आई तेज आंधी के बाद ऐसा हुआ। ऐसा कहा जा रहा है।
हालांकि परिचालन बहाल करने की कोशिश जारी है। जो प्रमुख ट्रेनें इस वजह से ठहर गई हैं। उनमें दादर, ब्रह्मपुत्रा, उदना स्पेशल, मगध, लोकमान्य, विक्रमशिला आदि शामिल हैं। इसके अलावा आज पहली बार बक्सर में रुकने वाली जियारत एक्सप्रेस भी फंसी हुई हैं बुधवार की शाम इसे सांसद हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे।