-चाय के चक्कर में हुआ बवाल, रफादफा करने की कवायद
बक्सर खबर। आज रविवार की सुबह डुमरांव स्टेशन के बाहर रेल पुलिस और डुमरांव थाने की टीम के बीच भिडंत हो गई। हुआ कुछ यूं कि वहां रेल पुलिस के लोग एक चाय वाले के यहां बैठकर चुस्की ले रहे थे। इसी बीच डुमरांव थाने का एक पुलिस कर्मी उधर से गुजरा। चाय की दुकान खुली देख उसने बंद करने को कहा। लेकिन, वहां सादे लिबास में बैठे रेल पुलिस वालों से उसकी ठन गई।
सिपाही अकेला था इस लिए उन लोगों ने उसे धकिया दिया। सिपाही आग बबूला हो गया। थाने को सूचना दी। वहां से फोर्स आ पहुंची। फिर रेल पुलिस वालों को उन सभी ने दौड़ा लिया। मामला बिगड़ते देख बड़े अधिकारियों को सूचना दी गई। ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करने की बात होने लगी। लेकिन, विवाद को किसी तरह समाप्त किया गया। इस वजह से स्टेशन के बाहर बहुत देर तक मजमा लगा रहा।
लकडाउन का पालन बक्सर में अच्छी तरह से नहीं होने का नतीजा है और इसमें पुलिस प्रशासन सही तरीके से सक्रिय नहीं है कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही बेजोड़ है अगर लकडाउन का पालन नहीं हो रहा है तो सीधे तौर पर यह कहना उचित होगा की यह प्रशासन की लापरवाही है अगर कोरोना मुक्त बक्सर को करना है तो प्रशासन को लापरवाह मुफ्त रहना पड़ेगा धन्यवाद।