बक्सर खबर। सावन के महीने में सर्वाधिक भीड़ ब्रह्मपुर में होती है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं। उससे कहीं ज्यादा लोग ट्रेन के माध्यम से वहां पहुंचते हैं। पास का स्टेशन है रघुनाथपुर। वहां इतने यात्री पहुंचते हैं कि पूरा स्टेशन लोगों से भर जाता है। हमें एक सजग पाठक ने वहां की तस्वीर भेजी है। अपने लेखनी में वहां का दर्द सुनाया है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। हालाकि तीन सोमवार गुजर चुके हैं। लेकिन, चौथी सोमवारी शेष है। ऐसे में वहां यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।
पाठक के शब्दों में उनकी राय सामने है। पाठक की कलत से- सोशल मीडिया पर इसलिए शेयर कर रहा हूं हमारा ब्रह्मपुर धाम पर लाखों श्रद्धालु बाबा बरमेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। यह सावन का महीना अति महत्वपूर्ण महीना होता है। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से उतर कर लाखों श्रद्धालु आते-जाते हैं। रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी के द्वारा इस रघुनाथपुर स्टेशन पर इस पवित्र महीना में भी किसी भी तरह की कोई भी सुविधा नहीं दी जाती। महिलाओं के लिए कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं। श्रद्धालुओं के पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं। इस स्टेशन पर जितने भी नल की टोटी लगी हुई है। सबका सब बंद है। एक भी शौचालय नहीं यहां पर चल रहा है। लेकिन प्रशासन पदाधिकारी सब कान में रुई डाल कर सोए हुए हैं।