नॉर्थ ईस्ट के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से पहुंचाया गंतव्य तक

0
1185

-कुछ ही देर में स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी कामाख्या जंक्शन
बक्सर खबर। नॉर्थईस्ट हादसे में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बुलेटिन जारी कर बताया कि बक्सर के रघुनाथपुर से सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। और वह ट्रेन कुछ ही देर में कामाख्या जंक्शन पहुचेगी। 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार से असम के कामाख्या जंक्शन जा रही थी। बुधवार की रात अचानक  बेपटरी हो गई। हादसे के बाद पूरी ट्रेन में चीख पुकार मच गई।  घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद मे लग गये।

फंसे यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालने से लेकर खाना पानी तक के इंतजाम में जुट गए। स्थानीय डॉक्टरों ने भी अपना काम तुरंत शुरू कर दिया।हालांकि घटना के 2 घंटे के अंदर ही रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। युद्ध स्तर पर ट्रेन में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकलने के कार्य में लग गये। हालांकि अंधेरा होने की वजह से कुछ दिक्कतें आई। पूर्व मध्य रेलवे को इस बात की सूचना मिलते ही  स्पेशल ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रघुनाथपुर भेजा। वहां से नार्थइस्ट ट्रेन मे फंसे यात्रियों को गंतव्य तक लेकर रवाना हो गई।

हालांकि इस दुर्घटना में तकरीबन 78 लोगो की घायल होने की पुष्टि हुई है। जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों के अलावा आरा और पटना में भी किया जा रहा है। इस हादसे मे चार लोगो की मौत हुई है। यात्रियों को सुरक्षित स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है पूर्व मध्य रेलवे के द्धारा ट्विटर एक्स  पर बुलेटिन जारी कर बताया गया कि बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया तक के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चूका है। यात्रियों को खान-पान,चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया।आगे के स्टेशनों पर भी सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है।शीघ्र ही ट्रेन अपने गंतव्य कामाख्या पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here