-गोविंदपुर गांव की सड़क भी हुई जलमग्न
बक्सर खबर। एक तरफ बाढ़ सा नजारा है। दूसरी तरफ बारिश। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुश्किलें बढऩे के आसार हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का आलम यह है कि कई सड़कों के उपर से पानी बहने लगा है। आज मंगलवार को सुबह की बारिश के बाद गोलंबर से जासो की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी बहने लगा। गोलंबर से लेकर बाइपास तक के निचले हिस्से का जमा पानी यहां सड़क को पार कर बह रहा था।
कुछ जगहों पर बहाव इतना तेज था कि अगली सुबह तक सड़क दो-तीन जगह कट जाएगी। इसका पूरा अनुमान है। सदर प्रखंड के ही छोटका नुआंव के गोविंदपुर गांव की सड़क जलमग्न हो गई है। लगातार हो रहे निर्माण से सड़कों के किनारे की चाट लोगों ने पाट दी है। जिसका परिणाम यह है कि खेत नुमा इलाके में बस रही नई कालोनियों में रहने वालों की बस पूछिए नहीं क्या हाल है।





























































































