-पुलिस के अनुसार चार मामलों में चल रहे थे फरार
बक्सर खबर। भूमि कब्जा करने के फिराक में विवाद करने और गोली चलाने के आरोपी राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे कोरानसराय थाना के स्थानीय गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार इनकी तलाश लंबे समय से थी। इनके खिलाफ नगर थाना, नया भोजपुर, कोरानसराय व डुमरांव में प्राथमिकियां दर्ज हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक सह डुमरांव के एसडीपीओ राज के निर्देश पर डीआइयू के सहयोग से इनकी गिरफ्तारी तीन अगस्त को हुई। पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें दर्ज होने की बात कही गई है। जिसमें आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है।