राजपुर में राजेश मलाकार व सिमरी के अमन कुमार बने थानाध्यक्ष

0
1589

– सिमरी थानाध्यक्ष का स्मृति कुमारी को भेजा गया महिला थाना
बक्सर खबर। बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले के दो थानों में नए थानाध्यक्ष तैनात कर दिए हैं। शनिवार की देर शाम उन्होंने इसका आदेश जारी किया। जिसमें डीआईयू के राजेश मलाकार को राजपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहां से युसूफ अंसारी को डीआईयू में बुला लिया गया है। इसके अलावा सिमरी की थानाध्यक्ष स्मृति कुमारी को भी सहायक अवर निरीक्षक बनाकर महिला थाना भेज दिया गया है। उनकी जगह अब अमन कुमार सिमरी के नए थानाध्यक्ष होंगे।

बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली कि इन थानाध्यक्षों के कार्यकलाप से एसपी नाराज थे। हालांकि उन्होंने इन दोनों को निलंबित नहीं किया है। लेकिन, उनके पर कतर दिए हैं। एक दिन पहले ही सिमरी थाना के समीप मारपीट हुई। इस मामले में कई सवाल उठे। जिसके कारण उन्हें तत्काल वहां से हटा लिया गया है। एसपी मनीष कुमार ने कहा कि सिमरी थानाध्यक्ष ने कार्य में लापरवाही बरती है। इसलिए उन्हें हटाया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच चलेगी। अगर दोषी पायी जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं अमन कुमार नावानगर में जेएसआई में तैनात थे। वे 2018 बैच दरोगा है। जिन्हें पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here