राजीव प्रताप रुडी ने शुरू किया बिहार में मिशन 2025

0
294

‌‌‌– उन्होंने कहा 12 करोड़ लोगों का सवाल, बिहार पिछड़ा क्यूं और जिम्मेवार कौन
बक्सर खबर। बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने नया अभियान शुरू किया है। जिसे मिशन 2025, नाम दिया है। उनका सवाल है अगर बिहार के लोग आगे हैं तो बिहार पीछे क्यूं। यहां कुछ लोग चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं। बिहार पिछड़ा राज्य है। तो इसके लिए जिम्मेवार कौन है ? केन्द्र सरकार की रिपोर्ट भी कहती है। हर दूसरा व्यक्ति पिछड़ा हुआ है। अगर बिहार पिछड़ा है हम लोग आगे कैसे हो सकते हैं।

यह बातें उन्होंने रविवार को नगर भवन में आयोजित गोष्ठी के दौरान कहीं। रुडी ने कहा कि यह गैर राजनीतिक मंच है। लेकिन, सवाल सबसे है, बिहार की बदहाली का जिम्मेवार कौन है। यहां सत्ता में बैठे लोगों ने हमेशा अपनी कुर्सी बचाने के लिए बंटवारे का खेल खेला। एक समय था, जब बिहार में आंदोलन शुरू हुआ तो अंग्रेजों ने इसे बंगाल और उड़िसा से काटकर अलग कर दिया। एक हिस्से में और क्रांति का अलख जगा तो विभाजन कर झारखंड बना दिया गया।

राजीव प्रताप रुडी को उपहार स्वरुप ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर की तस्वीर देते बक्सर के लोग

इतना ही नहीं सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए दलित को महादलित में बांट दिया। अब फिर जाति के नाम पर गिनती होने वाली है। फिर कोई न कोई बंटवारा होगा। क्योंकि यह कुर्सी बचाने का खेल है। लेकिन, हमको और आपको सचेत होना होगा। उन्होंने कहा हमने एक अभियान शुरू किया है। जो आगे भी लगातार चलेगा। 12 करोड़ बिहारियों के सवाल का जवाब देना होगा। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ डुमरांव महाराज चन्द्रविजय सिंह, भाजपा की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, परशुराम चतुर्वेदी, रामकुमार सिंह, मिठाई सिंह, प्रियव्रत सिंह, पुनीत सिंह, राकेश कुमार, राजेश सिन्हा आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here