-दूसरे की जमीन पर कर रहे थे निर्माण, न्यायालय ने दिया था रोक लगाने का आदेश
बक्सर खबर। राजपुर थाना के सोनपा गांव में जबरन कुछ लोग उस भूमि पर कब्जा कर रहे थे। जो किसी और की थी। जब पुलिस को सूचना मिली तो सहायक अवर निरीक्षक जय प्रकाश यादव व स्थानीय चौकीदार दयाशंकर पासवान को वहां भेजा गया। लेकिन, उन लोगों ने पुलिस के उपर पथराव शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी को दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची और ऐसा करने वाले दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य बीस लोग वहां से भाग खड़े हुए। पूछने पर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। उसको लेकर पूर्व से न्यायालय में वाद चल रहा है। न्यायालय ने पिछले माह ही वहां यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।
उस मामले में 21 फरवरी को एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बावजूद इसके 12 मार्च को पुन: कुछ लोग वहां निर्माण करने पहुंच गए। रोकने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मुख्यालय से मदद मांगी गई तो तीन थानों की टीम वहां पहुंची और दस लोग गिरफ्तार किए गए। जिनमें लाल बिहारी चौहान, गुड्डू चौहान, शिव प्रसन्न चौहान, विशाल चौहान, अविनाश कुमार, अंटू चौहान, सभी साकिन दलपतपुर, थाना गहमर उत्तर प्रदेश, धर्मेंद्र राजभर जलीलपुर, जनार्दन सिंह देवढिया, सचिन कुमार, रमेश बिंद को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने पूछने पर बताया कि आनंद भूषण पुत्र जवाहर लाल ग्राम सोनपा थाना राजपुर के कहने पर हम लोग वहां गए थे और पुलिस पर पत्थर फेंके। उसके खिलाफ पुन: पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।