सोन बालू घाट पर हुई गोलीबारी में बक्सर के राकेश उर्फ कल्लू राय घायल

0
3590

– राजधानी पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा उपचार
बक्सर खबर। शहर के सिविल लाइन के रहने वाले राकेश राय उर्फ कल्लू राय पिता राधा मोहन राय को गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए पटना के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार  हालत खतरे से बाहर है। एक गोली गले के पास और दूसरी पेट के पास लगी है। जिस अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया है। उसके बाहर आरा जिले के पुलिस भी बैठी हुई है। क्योंकि शुक्रवार की दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र में बालू घाट पर रास्ता बनाने को लेकर हुए विवाद में सैकड़ों राउड़ फायरिंग हुई थी। जिसमें सिकरौल के युवक की मौत हुई थी। वहीं तीन लोग घायल थे। जिसमें एक बक्सर के राकेश राय उर्फ कल्लू राय हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल्लू को तीन गोली लगी है। जिसमें एक पेट में एक कंधे पर व एक गर्दन के पास है। गोलीबारी में जख्मी खनगांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह, अपने दोस्त हर्षित कुमार और प्रकाश चौधरी के साथ मिलकर वर्ष 2002 से बालू का कारोबार कर रहा है। सभी देवराज जी के साथ बालू का कारोबार करते हैं। खनगांव में देवराज को घाट मिला है। उसकी को लेकर विवाद हुआ है। इससे पहले कल्लू राय का नाम बंगाल व झारखंड के आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। इस सिलसिले में पूछने पर बक्सर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि उसके बारे में आरा की पुलिस से अभी कोई विभागीय जानकारी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here