-मंगलवार को हवाई अड्डा में संयुक्त किसान मोर्चा करेगा एक और कार्यक्रम
बक्सर खबर। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव पहुंचे। उन्होंने चार माह से धरना दे रहे प्रभावित किसान मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया। राकेश टिकैत ने कहा यहां का प्रशासन और थर्मल पावर कंपनी बातचीत से समस्या का हल निकाल ले। नहीं तो मजबूर किसान अगर आंदोलन पर उतारू हुए तो यहां लगी टीन की चादरें कबारते हमें देर नहीं लगेगी। लेकिन, हम शांति से समस्या का हल निकालना चाहते हैं। हम पिछले माह यहां आए थे। तब एक माह का समय हमने प्रशासन को दिया था।
लेकिन, यहां लापरवाही बरती जा रही है। हम स्वयं यहां दो दिनों तक हैं। प्रशासन चाहे तो बैठक कर सकता है। लेकिन, मौका हाथ से निकल जाएगा तो फिर चुनौती बड़ी हो जाएगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आंदोलन होगा। अगले माह हम पुन: यहां आएंगे। पूरे बिहार में मंडी को लेकर आंदोलन चलेगा। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर कदम उठाया जाएगा। उनके आगमन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को हवाई अड्डे में एक और कार्यक्रम आयोजित किया है।
जिसे वह अपराह्न 11 बजे के लगभग संबोधित करेंगे। पाठकों को हम बता दें। चौसा में 1260 मेगावॉट का थर्मल पावर लग रहा है। जिसका काम दो वर्षो से चल रहा है। लेकिन, वहां तक रेल लाइन और पानी की लाइन बिछाने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है। किसानों का कहना है हमें 2013 की देर से भुगतान हो रहा है। हम नए दर से मुआवजा मिले। पुराना हमें स्वीकार नहीं। इसी को लेकर छह-सात गांवों के किसान पिछले चार माह से धरने पर हैं।