एसएस कान्वेंट स्कूल में हुई राखी बनाने की प्रतियोगिता

0
65

-बक्सर खबर। सदर प्रखंड के कृतपुरा में स्थित एस एस कान्वेंट स्कूल में बुधवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामयिक त्योहार से जुड़े इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यालय की निदेशिका बन्दना राय ने बताया कि बच्चों में सकारात्मक सोच और रचनात्मक समझ विकसित करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए। इससे बच्चों में प्रारंभ से ही अपनी संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ता है।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोचन कुमार ने कहा कि अपनी अपनी सोच के अनुसार बच्चे खुद सामान जुटाए और राखी प्रतियोगिता में एक से बढ़ कर एक खूबसूरत राखी बनाए। इस तरह के कार्यों को करने से बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता विकसित होती है। इस राखी मेकिंग कॉम्पिटिशन में आंचल, पीहू, सोनाक्षी, साक्षी, आरुषि, अनन्या, मानवी, नंदनी, रिया, अलका, मुस्कान, मोनालिका, श्रुति, आस्था, सत्यम, हार्दिक, उमंग, शिवम, प्रगति, अनमोल, पियूष, सिद्धार्थ, आर्यन आदित्या सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here