‌‌‌लोगों को भ्रमित करने के लिए हो रही है समर्थन में रैलियां : कन्हैया कुमार

1
1386

-सीएए और एनआरसी के बहाने मोदी और शाह पर साधा निशाना
बक्सर खबर। देश में सीएए और एनपीआर लागु किया जा रहा है। लेकिन, देश को इसकी जरूरत नहीं। यहां तो रोजगार चाहिए। लेकिन यहां कुछ और हो रहा है। शाह का बेटा बीसीआई सेक्रेटरी बना है। अगर देशभक्त होतो तो बेटे को सेना में भेजो। यह बाते आज शुक्रवार को कन्हैया कुमार ने किला मैदान में सभा के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा नेताओं को पेंशन मिल रही है। देश की सेवा में लगे लोगों को पेंशन से अलग किया जा रहा है। लेकिन, कुर्सी पर बैठे लोगों को यह सुविधा मिल रही है।उन्होंने कहा कि जो घिसता है वही चमकता है। उन्होंने मंच से डफली बजाकर हमको चाहिए आजादी वाला गीत गाया। उन्होंने यह भी कहा कि आज सीएए के समर्थन में जगह-जगह रैलियां हो रही हैं।

विरोध करते युवा

यह जनता का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। उनकी सभा को लेफ्ट के घटक दलों और कांग्रेस का पूर्ण समर्थन था। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन, पूर्व सांसद तेजनरायण सिंह, दिपचंदास आदि लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी विरोध करने वालों का जत्था भी किला मैदान पहुंचा था। वहीं दूसरी तरफ माडल थाना और अन्य जगहों पर भी विरोध करने वाले लोग नजर आए।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here