रालोसपा के प्रदेश महासचिव के भाई की हत्या

0
2010

बक्सर खबर । रालोसपा के प्रदेश महासचिव अरूण मौर्य के बड़े भाई विक्रमादित्य मौर्य की आज रविवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार बक्सर प्रखंड के जगदीशपुर निवासी विक्रमादित्य मौर्य ने दीवान के बड़का गांव में ज्वेलरी की दुकान खोल रखी थी। आज शाम में दुकान बंद करके वे घर लौट रहे थे। रास्ते में भभुअर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा करके उन्हें गोली मार दी। खून से लथपथ विक्रमादित्य को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन, ज्योति चौक पहुंचने से पहले ही विक्रमादित्य की सांसों ने साथ छोड़ दिया। फिलहाल इस हत्या से लोगों में आक्रोश है और ज्योति चौक पर जुटान हो रहा है। कुछ देर में वहां रोड जाम करने की तैयारी चल रही है। आप बक्सर खबर के साथ बने रहिए। हम इस हत्याकांड के हर अपडेट से आपको अवगत कराते रहेंगे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here