रामाशंकर कुशवाहा बने शरद गुट के जिलाध्यक्ष

0
114

बक्सर खबर : जनता दल युनाइटेड शरद गुट की बैठक सोमवार को रेडक्रास भवन पुराना बस स्टैंड में हुई। पार्टी के प्रदेश महासचिव ताजउद्दिन मंसुरी और वरिष्ठ नेता मोती लाल प्रसाद की मौजूदगी में जिला इकाई का गठन हुआ। सर्व सम्मति जो निर्णय हुआ उसमें रामाशंकर सिंह कुशवाहा को जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया। वैद्यनाथ सिंह यादव को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया गया। साथ ही कपिल मुनी ठाकुर को प्रदेश सचिव के नामित किया गया। उपस्थित सदस्यों को संबोधित कतरे हुए मंसुरी और मोती लाल ने कहा मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लाप रही। बिहार में जंगल राज है।

यहां उपस्थित चौसा थर्मल पावर यूनियन के महामंत्री मनोज यादव ने कहा आज बिहार में सबकुछ बंद होने के कागार पर है। बालू के बंद होने से रोजगार और मजदूर की रोटी दोनों पर आफत है। बैठक में सुनील मालाकार, सुरेन्द्र प्रसाद, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामेश्वर चौहान, जगदम्बा, रामाधार यादव, रामप्रवेश राय, शिव नारायण यादव, विनोद यादव, सुदर्शन नट, ओमेन्द्र पासवान, जय प्रकाश यादव, रामायण गोड़, यमुना सिंह, जयराम यादव, दीन दयाल राम, देवपुजन सिंह, बिहारी खरवार, मोती, फिरोज व कमालूद्दिन आदि मौजूद रहे।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here