13 को बक्सर आएगी रामायण सर्किट ट्रेन

0
2123

-छह से सात घंटे यहां रुकेंगे पर्यटक   
बक्सर खबर। रामायण सर्किट ट्रेन 13 मार्च को बक्सर आएगी। दक्षिण भारत के मदुरै (तामिलनाडु) से 5 मार्च को यहां के लिए रवाना होगी। जिसे हरी झंड़ी दिखाने के लिए स्वयं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे 5 मार्च को वहां पहुंचेंगे। सूचना के अनुसार ट्रेन तय तिथि को सुबह नौ बजे यहां पहुंचेगी। वापस 5:30 बजे रवाना होगी। इसमें सफर कर रहे यात्री भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए यह ट्रेन चल रही है।

बक्सर में वे कुछ स्थानों का दर्शन करेंगे। इसके तत्पश्चात, श्रद्धालु यहां से रघुनाथपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर हाजीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी ट्रेन पहुंचेगी जहां श्रद्धालु प्रभु श्रीराम से जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन करेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे ने बताया कि बक्सर व सीतामढ़ी को पर्यटन स्थल के रूप में एक अलग अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। पर्यटकों की दिलचस्पी भी इन दोनों स्थानों पर तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। जिससे रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। इसे लेकर बक्सर सहित सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर आदि में खासा उत्साह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here