-भव्य श्रृंगार की तैयारी, आज से प्रारंभ होगा अखंड हरिकीर्तन
बक्सर खबर। फागुन माह की शिवरात्रि भगवान भोले की विवाह तिथि है। मां पार्वती के साथ उनका विवाह इसी तिथि को हुआ था। इस मौके पर रामेश्वर मंदिर रामरेखा घाट में भव्य श्रृंगार की तैयारी चल रही है। मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने बताया भगवान भोले का दूल्हा श्रृंगार 11 को शिवरात्रि के मौके पर होगा। लेकिन, दोपहर बाद जब मंदिर सफाई के लिए बंद होगा।
तब इनके दर्शन हो सकेंगे। इससे पूर्व 10 को ही अखंड हरि कीर्तन का आयोजन हो रहा है। जिसका समापन 11 को दोपहर दो बजे होगा। यह मंदिर आचार्य किशोर कुणाल जी के नेतृत्व में चलने वाले न्यास समिति के अधीन है। नयी समिति मंदिर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछला वर्ष कोरोना से प्रभावित रहा। इस दौरान न बैठकें हुई न ही विशेष कार्य हो सके। लेकिन इस वर्ष पूरी तैयारी है।