ऐतिहासिक किला मैदान में बुधवार से रामलीला का शुभारंभ

0
596

– 12 अक्टूबर को होगा रावण वध और चौदह को भरत मिलाप
बक्सर खबर। बुधवार 25 सितम्बर को स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का वैदिक मंत्रोच्चार व अहिरौली मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री मधुसूदनाचार्य जी महाराज के कर कमलों व आशीर्वचनों के साथ भव्य शुभारम्भ किया जाएगा। 21 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा दिन में श्री कृष्ण लीला व रात्रि पहर श्री रामलीला के प्रसंग का दिव्य मंचन किया जाता है। रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा एवं मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव धुम धाम से मनाया जायेगा।

इस वर्ष वृंदावन की प्रख्यात लीला संस्थान श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला मण्डल के स्वामी श्री सुरेश उपाध्याय “व्यास जी” के निर्देशन में 21 दिनों तक दिन में कृष्ण लीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद जीवन कुमार व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी शिरकत करेंगे। 21 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितम्बर को संध्या पहर आयोजन का भव्य शुभारंभ के पश्चात प्रथम दिन गणेश पूजन एवं शिव पार्वती विवाह लीला का मंचन होगा।

भरत मिलाप लीला का मंचन करते वृंदावन के कलाकार (दोनों फाइल फोटो)

26 को दिन में श्रीकृष्ण जन्म लीला और रात्रि में नारद मोह लीला, 27  को दिन में नंद महोत्सव, पूतना वध लीला और रात्रि में मनु सतरुपा तपस्या, रावण अत्याचार लीला, 28 को दिन में माखन चोरी व ऊखल बंधन लीला और रात्रि में श्रीराम जन्म, नामकरण लीला, 29 को दिन में कालीदह, गोवर्धन लीला और रात्रि में ताड़का, मारीच सुबाहु वध लीला, 30 को दिन में मीरा चरित्र लीला और रात्रि में अहिल्या उद्धार व पुष्प वाटिका प्रसंग लीला, 1 अक्टूबर को दिन में भर्तहरि चरित्र लीला और रात्रि में सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ लीला, 02  को दिन में भक्त नरसी मेहता लीला और रात्रि में लक्ष्मण परशुराम संवाद व धनुष यज्ञ लीला, 03 को दिन में सुदामा चरित्र लीला और रात्रि में कैकेयी मंथरा संवाद लीला, 04 को दिन में गोवर्धन डाकू लीला और रात्रि में राम वनवास, केवट प्रसंग लीला, 05 को दिन में गोपाल भक्त लीला और रात्रि में दशरथ मरण व चित्रकूट में भरत मिलाप लीला, 06 को दिन में वीर अभिमन्यु नाटक, और रात्रि में सुर्पनखा नासिका भंग लीला।

07  को दिन में वामन भगवान अवतार लीला और रात्रि में खर दूषण वध, शबरी प्रसंग लीला, 08 को दिन में श्याम सगाई लीला और रात्रि में सुग्रीव मित्रता व वाली वध लीला,  09 को दिन में हनुमत जन्म लीला और रात्रि में लंका दहन लीला, 10 को दिन में अक्रुर आगमन लीला और रात्रि में सेतु बंध रामेश्वर व अंगद रावण संवाद लीला, 11 को दिन में कंस वध लीला और रात्रि में लक्ष्मण शक्ति कुंभकर्ण वध लीला, 12 अक्टूबर को 2 बजे दिन में कलात्मक आतिशबाजी के साथ रावण, मेघनाथ, अहिरावण वध लीला ( पूतला दहन), 13 को दिन में चन्द्रावली लीला और रात्रि में राजा हरिश्चन्द्र नाटक, 14  को दिन में मुंदरी चोरी लीला और रात्रि 10 बजे से स्थानीय यमुना चौक पर भरत मिलाप लीला, और अंतिम दिन 15 अक्टूबर को दिन में दशावतार लीला और रात्रि में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक एवं होली मिलन लीला दिखाया जायेगा।
फोटो – किला मैदान में रावण दहन लीला के लिए तैयार पुतला व भरत मिलाप लीला का मंचन करते वृंदावन के कलाकार (दोनों फाइल फोटो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here