सात अक्टूबर से किला मैदान में शुरू होगी रामलीला

0
208

– कोविड के कारण 13 दिवसीय होगा समारोह
बक्सर खबर। रामलीला समिति की तैयारी बैठक शनिवार को रामलीला मंच पर हुई। दुर्गा पूजा को देखते हुए उत्सव शुरू करने को लेकर आपसी विमर्श हुआ। जिसमें बताया गया अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से इसकी अनुमति मिल गई है। इस वर्ष का महोत्सव कैसा होगा। इसकी समीक्षा के लिए आहूत बैठक में तय हुआ कि इस बार का समारोह 13 दिनों का होगा। 7 अक्टूबर को इसकी शुरूआत होगी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पांडेय ने की व संचालन बैकुंठ नाथ शर्मा ने किया।

सचिव ने बताया 13 दिवसीय कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों द्वारा दिन में कृष्ण लीला और रात्रि में रामलीला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक के अंत में संयुक्त सचिव हरिशंकर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, लाईसेंसदार कृष्णा वर्मा, उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, उपाध्यक्ष तारकेश्वर जी सर्राफ उर्फ़ रामजी, मंच प्रभारी उदय सर्राफ जोखन, आदित्य चौधरी, सुशील मानसिंहका, मदन जी दूबे, अजय वर्मा, राजकुमार गुप्ता, रेडक्रास के सचिव श्रवण कुमार तिवारी, राकेश राय, सिद्धनाथ मिश्र, चन्द्रभूषण ओझा, नारायण राय, राम स्नेही उपाध्याय, प्रफुल्ल चन्द्र सिंह, छोटेलाल साह, गणेश सिंह, सुभाष चन्द्र साह, संजय ओझा, मनोज तिवारी, बबलू शर्मा, बसंत चौबे, त्रियोगी उपाध्याय, अमित पाठक, प्रियांश राज गुप्ता, मारुति आनंद, मोहन राम सहित अन्य सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here