बक्सर खबर : दानापुर-रेलवे खंड पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। टूटी पटरी से गाडिय़ां दौड़ती रहीं। इसी बीच दोपहर में सवारी गाड़ी डीएमयू के चालक का ध्यान उस तरफ गया। जब ट्रेन ने झटका महसूस किया तो उसने तुरंत इसकी सूचना नजदीकी स्टेशन टुड़ी गंज को दी। चालक के अनुसार बीबी गिरी हाल्ट के पास डाउन लाइन की पटरी टूटी थी। सूचना मिलते ही पीडब्लूआई का दल वहां के लिए रवाना हुआ।
उसकी मरम्मत में डेढ़ घंटे से अधिक का वक्त लगा। इस दौरान डुमरांव में मगध, एवं अन्य दूर के स्टेशनों पर उस समय की कई गाडिय़ां जहां-तहां खड़ी रही। अधिकारियों के अनुसार दोपहर में इसकी सूचना 63264 के चालक ने दी। मरम्मत के लिए दोपहर एक बजे से 2: 15 तक परिचालन बाधित रहा। उसके बाद परिचालन शुरु हो गया। इस तरह की लापरवाही से यात्रियों के बीच असुरक्षा की भावना है। पिछले दो माह में तीसरी बार पटरी टूटने की सूचना मिली है।