-जरुरतमंदों के मध्य राहत सामग्री का हुआ वितरण
बक्सर खबर। स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में समाजसेवी स्वर्गीय रामसूरत राय की 15 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर में रामरेखा घाट, रेलवे स्टेशन, नाथ बाबा घाट सहित विभिन्न जगहों पर जरूरत मंद, गरीब एवं असहायों के बीच कंबल ,शॉल, गर्म जैकेट तथा भोज्य पदार्थ का वितरण किया गया।
स्व० राय की 89 वर्षीय धर्मपत्नी एवं ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार की माता गंगाजली देवी ने कहा कि पूर्वजों को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात् करना सभी का कर्तव्य होना चाहिए। इस दौरान डॉ उषा, ऋषभ राय चौधरी, विवेक आनंद, आलोक, शैलेन्द्र, संजय राय, रौनक, अजीत चौबे, इं० रवि प्रकाश, मुकेश मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।