‌‌‌ शहर के पीपी रोड में चली गोली, बाल बाल बचे रामस्वरूप अग्रवाल

0
4147

-मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में रविवार की देर शाम आठ बजे गोली चली। इसमें व्यवसायी व समाजसेवी बाल-बाल बच गए। हालांकि विवाद मामूली था। लेकिन, उपद्रव करने वाले को लोगों ने जमकर पीट दिया। इस वजह से दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। इसमें रामस्वरूप अग्रवाल और उनके घर के पास ही स्थित एक अन्य दुकानदार इस बच गया। घटना रात आठ से नौ बजे के मध्य की है। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।

हालांकि अभी किसी का नाम खुलकर सामने नहीं आया है। लेकिन, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पीपी रोड में सुहाग स्टोर के समीप जमीन में काम चल रहा था। जिसको लेकर वहां पानी गिराने वालों को अग्रवाल व उनके पड़ोसियों ने मना किया। इसको लेकर पहले मारपीट हुई। लेकिन, मारपीट करने वालों को कुछ लोगों ने मिलकर धो दिया। जिससे आहत होकर वे अपने छत पर गए और गोली दाग दी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन, पुलिस ने कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन सभी को नगर थाने में बैठाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here