बक्सर खबर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में किसान की खोपड़ी में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। वारदात गुरूवार की सुबह पौने नव बजे हुई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हलांकि डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान लहना गांव निवासी आस्करन पासवान(48) पिता स्वर्गीय मलुक पासवान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी धनराज पासवान ने बताया कि गुरूवार को आस्करन पासवान व धनराज पासवान नरायणदत्त दूबे से मालगुजारी पर लिए एक बीघा खेत पर मेड बनाने पहुंचे।
तभी साढ़े आठ बजे के करीब पूर्व जमीन मालिक संजय दूबे पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। जिसके बाद आस्करन ने कहा कि मालिक हमने क्या किया हमने तो ढ़ाई हजार रूपए मालगुजारी पर लिया है। आप बात कर ले हमारा पैसा दे-दे हमलोग चले जाएगे। जिसके बाद कुदाल लेकर वापस घर की तरफ चल दिए। जैसे ही कुछ दुर आगे बढ़े तभी संजय दूबे के दोनों बेटे मंटू दूबे व मनीष दूबे नहर से अचानक निकले और गोली चला दी जो सीधे खोपड़ी व पेट में लगी। आस्करन पासवान पासवान गिर पड़े उनकी मौत हो गई। दोनों आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए कंधरपुर की तरफ भाग निकले। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी एफआईआर दर्ज नही कराया है।