– दीपू को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
बक्सर खबर। डुमरांव राज हाई स्कूल के मैदान में इन दिनों शहीद रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। शनिवार को इसका दूसरा क्वार्टर फाइनल रांची और रविकांत एकादश के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ राजेश कुमार एवं स्वयं शक्ति के पदाधिकारी धीरज कुमार मिश्रा, सुमित गुप्ता, विकास ठाकुर, अविनाश त्रिपाठी बप्पी ने सम्मिलित रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रांची ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रविकांत एकादश की टीम बीस ओवर में ही 115 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। रविकांत की तरफ से रजनीश ने 29 रन और नवनीत झा ने 27 रन की पारी खेली। रांची की तरफ से गौरव और रोहित ने तीन तीन विकेट और शैलेन्द्र व दानिश ने दो दो विकेट चटकाए। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम की तरफ से दीपू ने नाबाद 70 रन और सनी सचिन तिवारी ने 28 रन की पारी खेली। रांची की टीम ने 14 वें ओवर में ही मात्र दो विकेट गंवाते हुए रविकांत एकादश की टीम को आठ विकेटों से हरा दिया।
रविकांत की तरफ से पवन और अक्षय ने एक एक विकेट चटकाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपू को इलेवन स्टार के वरिष्ठ खिलाड़ी फूलन सिंह जी द्वारा दिया गया। मैच में स्कोरर की भूमिका चेतन और सतीश जायसवाल ने निभाई। कमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। मैच में अंपायर की भूमिका वेद प्रकाश और राजीव कमल मिश्रा ने निभाया।