-मारवाणी समाज ने लगाया छप्पन भोग
बक्सर खबर। शहर के गोलाघाट स्थित माता राणी सती दादी की वार्षिक पूजा सोमवार को प्रारंभ हो गई। यह उत्सव विशेष रुप से मारवाड़ी समाज के लोग मनाते हैं। मंदिर में छप्पन भोग के साथ हवन आरती प्रसाद का इंतजाम होता है। पूजा भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी व अमावस्या पर होने वाली राणी सती दादाजी की विशेष वार्षिक पूजा सोमवार एवं मंगलवार को आयोजित किया गाय है।
सोमवार की रात्रि आयोजित विशेष पूजा में छप्पन भोग का महाप्रसाद लगाया गया। इसको लेकर गोलाघाट रोड की आकर्षक सजावट की गई है। प्रति वर्ष यह पूजा होती है। जिसके लिए मारवाड़ी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग करते हैं। परिवार के सभी सदस्य इसमें शामिल होते हैं और माता से परिवार के लिए मंगलकामना करते हैं।