बक्सर खबर : जिले के रणजी खिलाड़ी स्व. ब्रजेश उपाध्याय के सम्मान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई। मझरिया खेल मैदान में मझवारी और तिवारीपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। टास जीत तिवारीपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझवारी की टीम ने 13.3 ओवर में निर्धारित रन बनाकर मैच जीत लिया। मझवारी के खिलाड़ी संतोष कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता के दौरान सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर खेल की औपचारिक शुरुआत की। मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्व. उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों में भाजपा नेता प्रदीप दुबे, अंपू राय प्रवक्ता युवा मोर्चा, क्रीड़ा मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद मिश्रा व धनंजय मिश्रा,
हवलदार सिंह, चुन्नू पाठक, श्रीनिवास उपाध्याय, हृदयनारायण सिंह, राकेश उपाध्याय, रविकांत उपाध्याय, राजा सिंह, पप्पू मिश्रा, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। ग्रामीण युवाओं ने बताया सदर प्रखंड के मझरियां गांव में प्रत्येक वर्ष जनवरी महीने में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है। गांव के सभी युवा इसमें भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं।