किला मैदान में रणजी खिलाड़ी साकिबुल और मंगल का आया तूफान चौकों-छक्कों के साथ रनों की हुई बारिश 

0
110

74 रनों से गाजीपुर को हराकर पटना सेमीफाइनल में, फाइनल के लिए गया से मुकाबला आज।                         बक्सर खबर। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बक्सर में रविवार की शाम से बूंदाबांदी शुरू है इससे पहले स्थानीय किला मैदान में बिहार रणजी खिलाड़ी साकिबुल गनी और मंगल महरुर का ऐसा तूफान आया कि मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात हो गई। गनी ने 188 की स्ट्राइक रेट से महज 50 गेंद में 94 रन वहीं दूसरी छोर से 180 की रन गति से मात्र 35 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। 19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पटना और गाजीपुर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में सात विकेट की नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गाजीपुर अंतिम ओवर में मात्र 171 रनों पर ऑल आउट हो गई। पटना की टीम ने 74 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। आज सोमवार को प्रतियोगिता की पहली सेमीफाइनल मुकाबला गया और पटना के बीच खेला जाएगा।

पटना के खिलाड़ियों ने पिच पर उतरने के साथ ही अपनी मनसा जाहिर कर दी-                                        हरफनमौला खिलाड़ी साकिबुल गनी और अंकुश राज ने पावर प्ले में तेज शुरुआत दिलाई। अंकुश ने महज आठ गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से तीस रनों की पारी खेलकर टीम का इरादा स्पष्ट कर दिया था। पावर प्ले के अंतिम ओवर में दो विकेट गिरने के बाद रणजी खिलाड़ी मंगल महरुर ने मैदान पर आते ही रनों की बारिश शुरू कर दी। उन्होंने हैट्रिक छक्का लगाते हुए अपनी पारी में कुल चार छक्के पांच चौकों की मदद से 63 रनों का योगदान दिया वहीं साकिबुल ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी करते हुए सात छक्के,छह चौकों की मदद से 94 रनों का योगदान और गेंदबाजी में दो विकेट लिए। उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

किला मैदान में गगनचुंबी छक्का जड़ते पटना के कप्तान साकिबुल गनी।                                  एसपी ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का किया शुभारंभ – सर्वप्रथम बक्सर एसपी शुभम आर्या ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को बल्ले से हिट करके मुकाबले का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच उद्घोषक पिंटू सिंघानिया द्वारा मैदान में शानदार आतिशबाजी की गई। उसके बाद उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों व दर्शकों द्वारा राष्ट्रगान गाया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ तनवीर फरीदी, वार्ड पार्षद दीपक सिंह, हिटलर कुशवाहा, इंद्र प्रताप सिंह, रमेश गुप्ता, डॉ श्रवण तिवारी, सुरेश अग्रवाल, दिलीप आदि मौजूद थे। मैच का मुख्य आकर्षण मैच के प्रमुख प्रायोजक माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर द्वारा घोषित बाउंड्री के बाहर कैच पकड़ने पर दर्शकों को एक हेलमेट एवं मैदान के अंदर पकड़ने पर 200 का पुरस्कार रहा। 
19 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसपी सुभम आर्य।

पटना की 7 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रणजी खिलाड़ी गनी ने सर्वाधिक 94 रन, मंगल महरुर 63, अंकुश राज 30 तथा विपिन सौरभ ने 13 रनों का योगदान किया। गाजीपुर की तरफ से अमीर एवं नीलो पेंडू ने दो-दो विकेट जबकि सचिन राहुल एवं अमित ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में गाजीपुर की टीम 20.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। जिसमें मोहम्मद आबिद ने 47 अमित 43, अमन 25, नीलो पेंडू और सुमित ने 12- 12 रनों का योगदान किया। पटना की तरफ से पवन ने 3 विकेट,आकाश और साकिबुल गनी ने दो-दो विकेट जबकि अर्णव एवं रजनीश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पटना की टीम 74 रनों से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।साकिबुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनन्या प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर राहुल सिंह के द्वारा दिए गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here