राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजयादशमी उत्सव

0
61

-शहर में निकाला गया पथ संचलन, एमपी हाई स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। आज आश्विन शुक्ल सप्तमी, 02 अक्टूबर 2022 को बक्सर नगर में संघ के स्वयंसेवकों  द्वारा विजयादशमी उत्सव के मद्देनजर पथ संचलन निकाला गया। स्थानीय एमपी हाई स्कूल के प्रांगण से निकले संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवको ने भाग लिया। इस दौरान शहर के वासियों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा भी की गई। संचलनोपरांत हाई स्कूल के मैदान में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के बौद्धिक प्रमुख रहे प्रान्त प्रचारक राणा प्रताप ने अपने बौद्धिक में विजयादशमी उत्सव की महत्ता को बताते हुए संघ और इस उत्सव के सम्बंध को जानकारी दी।

राणा ने इस विषय पर बोलते हुए कहा की संघ की सारी पद्धतियां ,रीति नीति और संस्कृति अलग से विकसित नहीं की गई वरन यह हिन्दू धर्म और उसकी उदात्त संस्कृति से ही ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मदन मोहन राय जो ने संघ के स्थापना की पृष्ठभूमि की बात करते हुए समाज में इसके महत्ता की चर्चा की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संघचालक राधाकृष्ण ने किया। कार्यक्रम में जिला संघचालक रामवकील राय, सह संघचालक राधाकृष्ण, नगर संघचालक ओमप्रकाश वर्मा, सह प्रान्त कार्यवाह राजेन्द्र जी, भोजपुर विभाग प्रचारक राणा, जिला प्रचारक अंशुमान, सह जिला कार्यवाह चंदन,सह शारीरिक प्रमुख अविनाश,जिला बौद्धिक प्रमुख अभिमन्यु, सह जिला बौद्धिक प्रमुख रविंद्र राम, जिला व्यवस्था प्रमुख मुन्ना, सह व्यवस्था प्रमुख चिंटू, जिला प्रचार प्रमुख राघव, दीनबंधु, अनिल, अवधेश,विनोद, हिमांशु, अभिजीत, बजरंगी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here