बक्सर खबर। प्रधानमंत्री विस्तारित उज्ज्वला योजना के तहत अब प्रतेक राशन कार्ड धारी परिवार को गैस कनेक्शन मिलेगा। इसका लाभ संबंधित परिवार के लोग 10 सितम्बर तक उठा सकते हैं। यह जानकारी गुरुवार को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के सेल्स अधिकारी अंकित रंजन ने गांव वालों को दी। उन्होंने इसके लिए सरकारी स्कूलों को चुना। वहां सीधे गए और बच्चियों से मुखातिब हुए। क्योंकि बेटियां ही कल के भविष्य और परिवार की पोषक हैं।
उन्होंने बच्चियों को योजना के साथ रसोई गैस के सुरक्षित प्रयोग के बारे में बताया। छात्राओं को प्रेरित किया गया। वे अपने घर में महिलाओं को रसोई गैस के उपयोग के बारे में बताए। क्योंकि इसका सुरक्षित उपयोग का तरीका जानना बहुत जरुरी है। इस दौरान वे बीच-बीच में सभी को बता रहे थे। जिसके घर में अभी तक रसोई गैस उपलब्ध नहीं हो। वे अपने नजदिक की गैस एजेंसी जाकर उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा बालिका उच्च विद्यालय चौसा एवम 10+2 उच्च विद्यालय राजपुर में जाकर यह जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौसा इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटरछठु रजक, इन्द्रमणि गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रूपेश सिंह, माँ कात्यायनी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राज बिहारी ओझा एवं योगेन्द्र नाथ इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मृत्युंजय तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी बच्चियों ने यह शपथ लिया कि हम सभी घर को “धुँआ मुक्त” बनाने में सरकार की इस योजना में सहयोग करेंगे।