विजयदशमी के दिन गांव में हुआ रावण वध

0
216

– कतिकनार में 25 फीट का बनाया था पुतला
बक्सर खबर। असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की जीत, पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व पूरे जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धा भक्ति और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण शहर में तो इस बार रावण का पुतला नहीं जलाया गया। लेकिन, कतिकनार गांव में दुर्गा पूजा समिति ने विजया दशमी के अवसर पर 25 फीट का पुतला बनाया था। शुक्रवार रात्रि 9 बजे के करीब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी।

श्री राम और लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की वानरी सेना भी मौजूद रही। श्री राम के चलाए गए बाड़ से दशानन रावण धू-धू कर जलने लगा। अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश देते हुए पटाखों की तड़तड़ाहट से रावण जलने लगा। इसी बीच लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किए और पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर देर रात भी हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे भी मौजूद रहे। लोगों ने कहा बहुत ही अच्छा लगा। हमारी परंपरा बहुत ही नेक और प्यारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here