स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, गिरफ्तार हुआ रावण का साथी भोला

0
1504

बक्सर खबर। पुलिस ने दो माह पहले स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई लूट का खुलासा कर लिया है। इस अरोप में आज सोमवार को दो आरोपी जेल भेजे गए। इनमें एक लुटेरा तथा दूसरा चोरी का सोना खरीदने वाला शामिल था। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार जुमान चौक के पास 6 मार्च की शाम शब्बीर अली की दुकान में लूटपाट हुई थी। तीन-चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था।

जांच टीम ने अनुसंधान में पाया कि ऐसा करने वाले अपराधियों में से एक भोला चौधरी शहर में देखा जा रहा है। हालाकि कुछ दिनों से वह फरार था। भोला चौधरी पुत्र बजरंगी चौधरी, मल्लाह टोली, थाना नगर का रहने वाला है। उसे रविवार को सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया इस वारदात में उसके साथ सन्नी वर्मा पुत्र सुधाकर वर्मा निवासी मुनीम चौक, लाली वर्मा पुत्र गणेश वर्मा, राजा दुबे सिविल लाइन शामिल थे। इन लोगों ने लूट के बाद सोना गाजीपुर के व्यवसायी रतन वर्मा के यहां बेजा था। वह सन्नी वर्मा का रिश्तेदार है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल फोन व लूट के सोने से निर्मित लाकेट (संभवत: हनुमान जी की आकृति) बरामद किया है। पाठकों को याद होगा। इस में जीन दो अपराधियों का नाम गिरफ्तार भोला ने बताया है। उन्हें वाराणसी की पुलिस ने छात्र नेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिनके नाम सन्नी वर्मा उर्फ प्रोफेसर और राजा दुबे उर्फ रावण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here