-प्रशासन की बैठक संपन्न, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बक्सर खबर। किला में रावण का पुतला बनकर खड़ा है। उसे जलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ में मेघनाथ भी खड़ा है। अर्थात बुराई का अंत होगा और उसकी आने वाली नस्ल का भी। इसका संदेश देने वाली रामलीला का मंचन अब इस मोड पर है कि आज विजयादशमी के दिन भगवान राम रावण का वध करेंगे। और जब-जब रावण का वध होता है। जगत का कल्याण चाहने वालों को परेशान होना पड़ता है।
ऐसा ही जिला प्रशासन का हाल है। दोपहर दो बजे से सुरक्षा इंतजाम को लेकर बैठक चल रही थी। रामलीला मंच पर ही सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा भी वहां मिले। पूछने पर उन्होंने कहा हमारी तैयारी पूरी है। किला में सुरक्षा के लिए बाड़ भी लगाई गई है। पुतले को भी भीड़ से दूर रखा गया है। ताकि किसी को कोई नुकसान नहीं हो।