शराब के साथ गिरफ्तार हुआ छात्र नेता रवि यादव

0
7274

–  यूपी से शराब लेकर आते समय गंगा सेतु पर दबोचे  गए दो युवक
बक्सर खबर । वीर कुंवर सिंह सेतु से छात्र नेता को भारी मात्रा में शराब के साथ उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी आज रविवार सुबह छह बजे के लगभग हुई। लेकिन उत्पाद विभाग के कर्मी इस मामले पर पर्दा डालने की फिराक में भी नजर आए। आरोपियों के पास कई पेटी शराब थी लेकिन दोपहर तक इस संबंध में पूछने पर सभी अधिकारी टालमटोल करते रहे। पत्रकारों की टीम ने जब उत्पाद विभाग के कार्यालय में दबिश डाली तो पता चला इनके पास से 135 पीस ब्लू लाइन देसी शराब बरामद हुई है।

दोनो युवकों की पहचान रवि यादव पिता स्व. बसावन यादव व आशीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है रवि यादव राजद का छात्र नेता  है। हालांकि उत्पाद विभाग अब उन्हे जेल भेजने में लगा है। रवि का नाम शराब मामले समेत एक अन्य गोलीबारी मामले में जुड़ चुका है। परंतु ऊंचे रसूख और पहचान के कारण वहां से मामला दबा दिया गया था। फिर एक बार शराब तस्करी मामले में गिरफ्तारी हुई है। साथ ही एक अन्य युवक भी बाइक समेत गिरफ्तार हुआ है। इस पूरे मामले में राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव , प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी हरेंद्र ने इसका खंडन करते हुए कहा कि रवि का राजद से कोई नाता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here