किंडर स्मार्ट स्कूल में आयोजित शिविर, बच्चों और अभिभावकों को मिला लाभ बक्सर खबर। शहर के शिवपुरी मोहल्ला स्थित प्रेमा पैलेस में संचालित किंडर स्मार्ट स्कूल में रविदास जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य पोषण जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों एवं उनके अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर दिल्ली एम्स के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण कुमार, कोलकाता की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अनामिका कुमारी और फिजिशियन डॉ मनोज मिश्रा ने बच्चों व उनके माता-पिता की स्वास्थ्य जांच की और संतुलित आहार व स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एलआइसी के चेयरमैन क्लब के सदस्य डॉ शिव कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों और अभिभावकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों ने बच्चों के लिए संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता और जीवनशैली से जुड़ी अहम जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए पोषण का सही ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन ने आश्वस्त किया कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर डॉ शैलेश राय, नंदन पांडेय, रिशु मिश्रा, मानवी सिंह, श्रेया कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।