-सात निश्चय योजना में 52 लाख रुपये के गबन का आरोप
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के खुटहां पंचायत में चल रही सात निश्चय योजना में जमकर धांधली हुई थी। इस मामले में वहां के पंचायत सेवक रहे मीर इब्नुल हुसैन उर्फ साबित रोहतासवी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई हैं। पूछने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि आज 22 फरवरी को उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए प्रपत्र क का गठन किया गया हैं। फिलहाल यह प्रस्ताव सदर एसडीओ को भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट डीएम को जाएगी, फिर राज्य मुख्यालय को। रोहतासवी फिलहाल सिमरी प्रखंड में कार्यरत हैं। उनके खिलाफ कुछ वर्ष पहले ही प्राथमिकी हुई थी।
यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। क्योंकि इसकी शिकायत लेकर, सोमवार को रामोबरियां के रहने वाले रमेश सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे। वहां से जांच के आदेश दिए गए हैं। लेकिन, जिला प्रशासन अपने स्तर से विभागीय कार्रवाई दस फरवरी को ही शुरू कर चुका है। विभागी सूत्रों ने बताया कि डीडीसी योगेश कुमार सागर ने दस फरवरी को ही प्रपत्र क भरने का आदेश सदर प्रखंड के बीडीओ को दिया था। जिसकी संचिका आगे बढा दी गई है। हालांकि इतनी बड़ी राशि के गबन में निलंबन जैसी कार्रवाई क्यूं नहीं हुई।
पूछने पर कर्मियों ने बताया कि यह राशि सात निश्चय योजना मद की थी। जिसे खर्च करने का जिम्मा खुटहा पंचायत के वार्ड संख्या चार व सात की वार्ड प्रबंधन समिति को मिला था। वे ही इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। हालांकि पंचायत में सरकारी कर्मी होने के कारण पंचायत सेवक भी इसके लिए जवाबदेह पदाधिकारी हैं। जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। हाल ही में न्यायालय ने योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। जिसकी जांच डीएम ने सदर एसडीओ व अभियंता ग्रमीण कार्य विभाग को दी थी। जांच में यह पाया गया है। अभी भी कुछ योजनाएं ऐसी हैं। जिनका कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिसकी राशि वसूल करने की कार्रवाई होनी तय है।