बक्सर खबर। पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहने वाली संस्था रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस जाड़े की मौसम में ठंड से समाज के कमजोर लोगों को बचाने की मुहिम में 50 जरुरतमंदों को कंबल दिया। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय नाथ बाबा घाट से सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने की। सोसाइटी के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं गंगा घाटों पर घूम कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। जिसमें 22 दिव्यांग जन और 28 जरुरतमंद लोगों को दी गई। कंबल वितरण का कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य घूम-घूमकर लोगों के बीच कंबल वितरित करेंगे।
मोतियाबिंद का निशुल्क का ऑपरेशन: रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने कहा कि नववर्ष में 4 जनवरी को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों अर्थात समाज के कमजोर लोगों का मुफ्त में आंखों का इलाज व मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एक स्वैच्छिक मानवतावादी संगठन है। इसका मकसद मानवीय पीड़ा को कम करना और मानवीय गतिविधियों को बढ़ावा देना है। सोसाइटी के सभी सदस्य पीड़ित लोगों की सेवा में निरंतर लगें हैं और हरसंभव मदद करने का प्रयासरत हैं।
रात्रि कंबल वितरण कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, आपदा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, ओमजी यादव, रितेश उपाध्याय, सुमित मानसिंहका, अवधेश कुमार, महबूब जी उपस्थित थे।