‌‌‌रेडक्रास सोसाइटी ने मांगा सदर विधायक से हाइटेक एंबुलेंस

0
284

-पाली क्लिनिक प्रभारी ने कहा मिला है पुख्ता आश्वासन
बक्सर खबर। रेडक्रास के पॉली क्लिनिक को हाईटेक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए। इसका मांगपत्र रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य व पॉली क्लिनिक प्रभारी दौलत चंद गुप्ता ने सोमवार को सदर विधायक संजय तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया शहर के मध्य में यह क्लिनिक स्थित है। कभी भी लोगों को एंबुलेंस की जरुरत पड़ती रहती है। अगर हमारी टीम के पास एंबुलेंस उपलब्ध होगी तो इससे आमजन को काफी मदद मिलेगी।

विधायक संजय तिवारी उपाख्य मुन्ना तिवारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी मांग को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि हमारी योजना है। जल्द ही इस क्लिनिक में रक्तचांप, मधुमेह आदि की जांच का इंतजाम हो जाए। जिससे छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों से लोगों को राहत मिले। रेडक्रॉस की पूरी टीम मानवता की सेवा में तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here