-लोजपा ने उठाया मुद्दा, डीएम को सौंपा नौ सूत्री ज्ञापन
बक्सर खबर। लोजपा राम विलास ने बिजली को लेकर राज्य में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक के पास पार्टी के नेताओं ने जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना भी दिया। इसके उपरांत नौ सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी अमन समीर को सौंपा। जिसमें प्रमुख मांग यह है कि बिहार में बिजली 30 प्रतिशत सस्ती करो, बीपीएल के अंतर्गत आने वालों को 150 यूनिट बिजली फ्री दो। हालांकि मांग पत्र की सभी बातें बिजली को लेकर ही हैं।
जिसमें कृषि उद्योगों को रियायत पर बिजली देने तथा जुर्माना व बकाए को लेकर किए गए केस को वापस लेने की बात कही गई है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा फर्जी बिजली और विभाग में बढ़ता भ्रष्टाचार लोगों को परेशान कर रहा है। साथ ही बिहार में बिजली का बिल इतना है कि हर व्यक्ति परेशान है। सरकार अगर हिमाचल, उड़ीसा की तर्ज पर बिजली खरीदती तो राज्य का सवा पांच हजार करोड़ रुपये बच जाता। इससे गरीब परिवारों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जा सकती है।
धरना के दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज सिंह, आईटी सेल जिलाध्यक्ष पपु पासवान, मुनी पासवान, अनिल पासवान, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय उर्फ गोलु, संजीव राय, मिकू राय, गुडु चौबे, सुनिल बारी, ओम मिश्रा, राजेश पासवान, संग्राम पासवान, रविशंकर प्रसाद, पवन पासवान, नंदलाल बारी, सुरेन्द्र राम, विक्की पासवान, रामाधार पासवान, राधामोहन मुखिया, तेतरी देवी, बबीता देवी,सुनी राम, जनार्दन राम, काशी राम, रोशन पासवान, अशोक राम, पारस राम, घनश्याम पासवान, रामधयान पासवान, राधा मोहन पासवान, मनोज राय, शिव मोहर राम, लाल बहादुर राम, शिव बालक राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।