‌‌‌चार प्रखंड़ों में बनेगा 50-50 बेड का रेफरल अस्पताल

0
758

-स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिले को मिले 55 करोड़
बक्सर खबर। कोविड की लहर के बाद सबसे ज्यादा सवाल देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठे हैं। ऐसे में हर जगह लोग पूछते हैं। लेकिन, एक अच्छी खबर सामने आई है। जिले में लगभग 20 अस्पताल बनेंगे। इनमें चार प्रखंड स्तर पर बनने वाले  रेफरल अस्पताल हैं। जिनके लिए जिले को लगभग 55 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। सूचना के अनुसार चौसा के अस्पताल का काम शुरू भी हो गया है। वहां पचास बेड़ का अस्पताल बन रहा है।

जिसकी कुल लागत लगभग 6 करोड़ रुपये है। ऐसे ही अस्पताल केसठ, चौगाई व चक्की में बनेंगे। वैसे इस राशि के कुछ जगहों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेंगे। जिनकी लागत 1 करोड 30 लाख के लगभग रखी गई हैं। जबकि अधिकांश जगह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जाना है। जिसकी लागत 75 लाख रुपये निर्धारित की गई। योजना को तीन खंड़ों में बांटा गया है। डुमरांव विधानसभा में लगभग 16 करोड़, राजपुर में 12 करोड़ और सबसे अधिक ब्रह्मपुर में 27 करोड़।

इसकी वजह यह है कि ब्रह्मपुर विधानसभा का इलाका बड़ा है। वहां दियरा क्षेत्र होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बहुत दूर-दूर जाना होता है। सूत्रों के अनुसार ब्रह्मपुर के आथर, नगवां, एकवना, देवकुली में वेलनेस  सेंटर बनेंगे। इसके अलावा गंगौली में सवा करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार योजना मद की कुल राशि का 70 प्रतिशत केन्द्र सरकार व 30 प्रतिशत राज्य सरकार को वहन करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here