गर्मी और लू से बचाव को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, सभी जिलों को किया अलर्ट

0
173

बक्सर खबर। गर्मी और लू की भयावहता को देखते हुए बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इसमें बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी शहरी क्षेत्रों में पियाऊ की व्यवस्था हो, सार्वजनिक स्थलों पर गर्मी से बचाव की जानकारी कलर कोडिंग के साथ लगाई जाए।

सभी अस्पतालों में लू से पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था और जरूरी दवाएं उपलब्ध रहें।जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को “क्या करें, क्या न करें” की जानकारी दी जाए। प्रचार-प्रसार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए जोरशोर से हो। हीट वेव एक्शन प्लान और सन स्ट्रोक बचाओ के तहत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here