-जमीन की खरीद-बिक्री शुरू, सुविधा के लिए मिलेगी पूर्वानुमति
बक्सर खबर। राज्य सरकार ने भूमि संबंधित कारोबार शुरू कर दिया है। निबंधन कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है। इस बीच एक नया आदेश भी जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है, सुबह सात बजे से अपराह्न 5 बजे तक कार्यालय चला करेगा। वहां भीड़ न जमा हो। इसके लिए खरीद-बिक्री करने वालों को एक निश्चित समय पर बुलाया जाएगा।
जो बैंक में चालान जमा कर चुके होंगे। वे आवेदन देकर निबंधन की अनुमति मांगेंगे। उसके आधार पर एक निर्धारित समय उन्हें दिया जाएगा। उस समय पर आकर वे अपना निबंधन करा सकते हैं। लेकिन, लोगों की माने तो फिलहाल यह कार्य इतना आसान नहीं है। क्योंकि वाहनों का परिचालन बंद है। ऐसे में एक से अधिक लोगों का साथ निकलना संभव नहीं है। जिससे यह कार्य प्रभावित होता रहेगा।
पहले वाहन चलाने की अनुमति दें तभी आपका निबंधन कार्यालय चलेगा