– मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर
बक्सर खबर। अब जल्द ही डुमरांव में संपत्ति की खरीद-बिक्री के लिए निबंधन कार्यालय खुल जाएगा। कल तक इस कार्य के लिए लोगों को जिला मुख्यालय के निबंधन कार्यालय में दौड़ लगानी पड़ती है। अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी। 19 जुलाई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी गई है। अर्थात राज्य सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।
इसकी सूचना जारी करते हुए जन संपर्क विभाग बक्सर ने कहा है कि यह कार्य जिलाधिकारी अमन समीर के विशेष प्रयास से हो सका है। अब डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अवर निबंधन कार्यालय के संचालन हेतु सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त हो गई है। अनुमंडल डुमरांव क्षेत्र के निवासियों को संपत्ति के क्रय विक्रय के निबंधन हेतु बक्सर जिला मुख्यालय में नहीं आना पड़ेगा। यह सुविधा वहां अनुमंडल स्तर पर प्रारंभ हो जाएगी।