-विधि व्यवस्था के लिए डीएम ने बुलाई बैठक
बक्सर खबर। आठ जून से अनलॉक एक के तहत धार्मिक स्थलों को खोला जाना है। इसके लिए आज शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने संयुक्त बैठक की। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने सभी को बताया। शर्तो के साथ धार्मिक स्थल खुलने हैं। इस लिए मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक हो। जिसमें ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा जाए। एक तरफ से लोगों का प्रवेश हो, दूसरे तरफ से निकास। जिससे अधिक भीड़ जमा न हो सके। जरुरत के अनुसार बैरिकेटिंग भी हो सकती है।
डीएम ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को उचित कदम उठाने की सलाह दी। इसके अलावा मॉल, रेस्टोरेंट भी खोलने की बात कही गई है। जिसकी गाइड लाइन जल्द जारी होगी। वहीं अन्य माध्यमों से जो निर्देश ज्ञात हुए हैं। उसमें कहा गया है। मंदिर में प्रवेश करने वालों को घंटा नहीं बजाना है, मूर्ति स्पर्श नहीं करना है, साथ ही प्रसाद का वितरण नहीं होगा। यह सब सामाजिक दूरी और एक दूसरे के संपर्क में आने से रोकने के लिए किया गया प्रस्ताव है। ऐसे निर्णयों पर स्वयं मंदिर प्रशासन को आवश्यक एहतियात बरतना होगा। क्योंकि जोखिम बरकरार है। साथ ही यह ध्यान भी रखना है। सिर्फ धार्मिक स्थल खुलेंगे, किसी तरह का आयोजन नहीं होगा।