बक्सर खबर। भोजपुरी के सेक्सपीयर कहे जाने वाले गायत्री ठाकुर की स्मृति में शनिवार को उनके पैत्रिक गांव डुभा में स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी पवन राय ने दी। उनके अनुसार 23 मार्च को यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। बीती रात भोजपुरी विकास मंच के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भोजपुरी गायक भरत शर्मा समेत भोजपुरी जगत के सभी नामचीन कलाकार उपस्थित हुए।
ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने व भोजपुरी संगीत को प्रोत्साहित करने के लिए विष्णु ओझा , मदन राय, गोपाल राय, कमलवास कुंवर , स्वामीनाथ, गोलू राजा, सन्तोष सुरिला तथा अन्य बहुत सारे कलाकार शामिल हुए और अपने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर जी के सुपुत्र मनीष ठाकुर ने किया।