याद किए गए पैक्स अध्यक्ष झमन पांडेय

0
245

बक्सर खबर। चुरामनपुर के तेजतर्रार समाजसेवी झमन पांडेय की तीसरी पुण्य तिथि शुक्रवार को चुरामनपुर में मनायी गयी। उनके छोटे भाई व मुखिया प्रतिनिधि धनजी पांडेय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गांव और आस-पास के बहुत से लोग शामिल हुए। सभी ने स्व. झमन पांडेय के व्यक्तित्व का याद किया। अपनी सामाजिक छवि के कारण ही वे पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे। फिलवक्त उनकी पत्नी ही चुरामनपुर पंचायत की मुखिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here